नयी दिल्ली: अगर आप डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं और इसके लिए सरकार की ओर से लॉन्च किये गये भीम एप्प का इस्तेमाल कर रहे हों, तो आपके लिए खुशखबरी है. वह यह कि आजादी के दिन यानी 15 अगस्त को भीम के जरिये लेन-देन करने पर आपको अधिक कैशबैक का लाभ मिल सकता है. यह हम नहीं, बल्कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कह रहे हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एप्प को नोटबंदी के दौरान डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल के दिसंबर महीने में लॉन्च किया था.
इस खबर को भी पढ़ें: एनपीसीआई ने भीम एप्प को बताया अभेद्य, 1.91 करोड़ से अधिक बार किया जा चुका है डाउनलोड
एनपीसीआई के एमडी और सीईओ एपी होटा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि भीम एप्प के इस्तेमाल पर कैश बैक बढ़ाने के प्रस्ताव को इस स्वतंत्रता दिवस से लागू किया जा सकता है. होटा ने बताया कि हमने सरकार से बात कीहै कि हमें भीम के इस्तेमाल पर कैशबैक और बढ़ाना चाहिए, ताकि और ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करने की तरफ प्रेरित हों. इस पर हम सरकार की रजामंदी का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि 15 अगस्त तक हमें इजाजत मिल जायेगी. फिलहाल, भीम एप्प से लेन-देन करने पर 10 रुपये से 25 रुपये तक कैशबैक मिलता है.
होटा की तरफ से ज्यादा कैशबैक को तवज्जो देने के पीछे का मकसद यह है कि अन्य मोबाइल पेमेंट एप्प भी अपने उपभोक्ताओं को काफी कैशबैक और फिर से ट्रांजेक्शन पर भी काफी बढ़ावा दे रहे हैं. पेटीएम और फोनपे जैसे एप्प, जिन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स का सपोर्ट हासिल है, भी अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए ऐसे ऑफर्स का सहारा ले रहे हैं. फिलहाल, यदि कोई कस्टमर्स किसी और को भीम ऐप इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है, तो उसे इसके बदले 25 रुपये मिलते हैं.
नोटबंदी के बाद सरकार ने कैशबैक इनिशिएटिव के लिए 450 करोड़ रुपये का फंड दिया था, जिसकी शुरुआत डॉ आंबेडकर के जन्मदिन (14 अप्रैल) से हुई थी. इस पेमेंट एप्प ने 1 करोड़ 60 लाख के उपभोक्ताओं की संख्या को पार कर लिया है, जिसमें 40 लाख लोग सक्रियउपभोक्ता हैं. यह आंकड़ा जून के आखिर तक का है.
होटो ने बताया कि हम लोग भीम ऐप का 1.4 वर्जन लॉन्च करने के बेहद करीब हैं. इसके बाद इसएप्प के जरिये लेन-देनकरना और आसान हो जायेगा. नोटबंदी के बाद से सरकार जोर-शोर से डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने की बात कह रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.