21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं आपका भी PAN कार्ड बंद तो नहीं हो गया…? ऐसे पता लगायें

पिछले दिनों सरकार की ओर से एक घोषणाआयी कि 11 लाख 44 हजार पैन कार्ड डीएक्टिवेट कर दिये गये हैं. इसके साथ ही कई हजार फर्जी पैन कार्ड की भी पहचान की गयी है. वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा संसद को दी गयी सूचनाके अनुसार 11 लाख से अधिक पैन कार्ड या तो बंद […]

पिछले दिनों सरकार की ओर से एक घोषणाआयी कि 11 लाख 44 हजार पैन कार्ड डीएक्टिवेट कर दिये गये हैं. इसके साथ ही कई हजार फर्जी पैन कार्ड की भी पहचान की गयी है.

वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा संसद को दी गयी सूचनाके अनुसार 11 लाख से अधिक पैन कार्ड या तो बंद कर दिये गये हैं या निष्क्रिय कर दिये गये हैं. ऐसा उन मामलों में किया गया है, जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिये गये थे.

ऐसे में हो सकता है कि आपका पैन कार्ड भी बंद कर दिया गया हो. इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपका पैन एक्टिव है या नहीं. यह जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आधार को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2017 है.

IT रिटर्न भरने के लिए आधार नहीं, तो PAN कार्ड भी चलेगा : सुप्रीम कोर्ट

आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपने पैन कार्ड की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं-

  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जायें.
  • यहां Know Your Pan टैब ढूंढकर क्लिक करें.
  • अगले पन्ने पर अपने डीटेल्स भरें. आपको नाम, स्टेटस, जन्मदिन और फोन नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर वही होना चाहिए, जिसे आपने पैन कार्ड फॉर्म में दिया था. यूजर वेरिफिकेशन के लिए इसी नंबर पर ओटीपी भेजी जायेगी.
  • कुछ मामलों में इनमक टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर ‘There are multiple records for this query. Please provide additional information’ नोटिफिकेशन आता है. ऐसा हो तो फिर से डीटेल डालें और फिर से सबमिट करें.
  • अब रिमार्क्स का पेज आयेगा. इसमें आप देख सकते हैं कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या इनएक्टिव.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें