सहारा ग्रुप के पास सुब्रत राय की जमानत के लिए नहीं है 10 हजार करोड़
नयी दिल्ली:सुब्रत राय की जमानत के लिए 10 हजार करोड़ रुपये सहारा के पास नहीं है. यह बात आज सहारा ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कही है. सहारा ग्रुप ने कहा है कि वह जमानत की इतनी बड़ी राशि को दे पाने में असमर्थ है.सहारा ग्रुप ने अपने नये प्रस्ताव में कहा है कि […]
नयी दिल्ली:सुब्रत राय की जमानत के लिए 10 हजार करोड़ रुपये सहारा के पास नहीं है. यह बात आज सहारा ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कही है. सहारा ग्रुप ने कहा है कि वह जमानत की इतनी बड़ी राशि को दे पाने में असमर्थ है.सहारा ग्रुप ने अपने नये प्रस्ताव में कहा है कि वह 2500 करोड़ रुपये तुरंत देने को तैयार है. जबकि 2500 करोड़ की राशि को जमा करने के लिए 21 दिन का वक्त मांगा है.
सहारा ने उच्चतम न्यायालय से 2500 करोड रुपये के भुगतान पर राय को रिहा करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि वह उनकी रिहाई के बाद तीन सप्ताह में बकाया 2500 करोड रुपये की नकद राशि का भुगतान कर देगा.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय सहारा की जमानत के लिए 10 हजार करोड़ रुपये जमा करने की शर्त रखी थी. सुब्रत राय की जमानत के मसले पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई जारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.