कमजोरी के साथ खुला मुद्रा बाजार, रुपया 15 पैसे टूटा

मुंबर्इः बुधवार को भारतीय मुद्रा बाजार ने कमजोरी के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में रुपये की तेज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 63.78 के स्तर पर खुला है. वहीं, मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे यानि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 9:27 AM

मुंबर्इः बुधवार को भारतीय मुद्रा बाजार ने कमजोरी के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में रुपये की तेज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 63.78 के स्तर पर खुला है. वहीं, मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे यानि 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 63.63 के स्तर पर बंद हुआ था.

उधर, उत्तरी कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से अमेरिकी बाजार ने तेजी गंवा दी. नैस्डैक और एसएंडपी 500 सूचकांक के अलावा डाओ जोंस 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. परमाणु हथियार को लेकर उत्तरी कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने ये चेतावनी दी है कि उत्तरी कोरिया को करारा जवाब दिया जायेगा.

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 33 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 22,085.3 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 13.3 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी गिरकर 6,370.5 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 सूचकांक 6 अंक यानि 0.25 फीसदी कमजोर होकर 2,475 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार के जाने-माने दिग्गज और मॉर्गन स्टैनली के एमडी और इमर्जिंग मार्केट्स हेड रुचिर शर्मा का मानना है कि बाजार में अब बुल रन खत्म होने का इंतजार है और उसके लिए एक ट्रिगर की तलाश है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version