बामुलाहिजा होशियार! 12 अगस्त से बैंकों में चार दिनों की छुट्टियां, निकालकर रख लें नकदी
नयी दिल्लीः बामुलाहिजा होशियार! अगर आपने अपने पास अभी से नकदी निकालकर नहीं रखी है, तो रख लें. इसका कारण यह है कि आने वाले दिनों में शुक्रवार के बाद 12 अगस्त से चार दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान आशंका इस बात की भी है कि देश में बैंकों के एटीएम से […]
नयी दिल्लीः बामुलाहिजा होशियार! अगर आपने अपने पास अभी से नकदी निकालकर नहीं रखी है, तो रख लें. इसका कारण यह है कि आने वाले दिनों में शुक्रवार के बाद 12 अगस्त से चार दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान आशंका इस बात की भी है कि देश में बैंकों के एटीएम से भी नकदी की निकासी नहीं हो सकेगी. एेसे में अगर त्योहारों को खुशनुमा बनाते हुए इनका आनंद उठाना है, तो पहले ही नकदी की निकासी कर लें.
इस खबर को भी पढ़ेंः एटीएम बंद, रुपये पाने को परेशान रहे लोग
जानकारी के अनुसार, आगामी 12 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार पड़ता है. रिजर्व बैंक की घोषणा के अनुसार, महीने के दूसरे शनिवार को बैंक अवकाश रहेगा. ठीक इसके दूसरे दिन 13 अगस्त को रविवार है आैर इस दिन रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इतना ही नहीं, सोमवार यानी 14 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है. इस दिन भी सरकारी अवकाश घोषित किया गया है आैर इसके ठीक अगले दिन 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस है.
अब एेसे में, अगर इस हफ्ते में दो दिन बाद से ही अवकाश शुरू हो जायेगा, जो अगले हफ्ते के दूसरे दिन यानी 15 अगस्त तक जारी रहेगा. एेसी स्थिति में यदि बैंकों में लगातार चार दिनों तक अवकाश रहेगा, तो बैंकों के एटीएम के शटर भी डाउन रहने की आशंका अधिक है. अब अगर कोर्इ आदमी अवकाश शुरू होने के पहले नकदी की निकासी नहीं करेगा, तो एेन वक्त पर नकदी को लेकर चक्कर काटना भी करीब-करीब संभावित है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.