नयी दिल्लीः आॅनलाइन र्इ-काॅमर्स कंपनी अमेजन आैर फ्लिपकार्ट का फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल का आयोजन किया है. इस दौरान कई स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के अलावा कई तरह की छूट दी जा रही हैं. जहां एक तरफ फ्लिपकार्ट ने बिग फ्रीडम सेल का आयोजन किया है. यह सेल बुधवार से 11 अगस्त तक चलेगी. वहीं, अमेजन इंडिया ने भी ग्रेट इंडियन सेल का आयोजन किया है. यह सेल 12 अगस्त तक चलेगी.
इस खबर को भी पढ़ेंः #GST Effect : #Flipkart और #Amazon पर SALE, स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिल रही है तगड़ी छूट
इस दौरान ग्राहकों को आइफोन, वनप्लस और लेनोवो समेत कई स्मार्टफोन्स पर छूट दी जायेगी. इन दोनों ही कंपनियों ने एक ही दिन सेल की शुरुआत की है. ऐसे दोनों कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद लगायी जा रही है. अगर ग्राहक एचडीएफसी के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जायेगा. इसके लिए न्यूनतम खरीदारी 3,000 रुपये या उससे ज्यादा की होनी चाहिए. प्रत्येक कार्ड पर 1,750 रुपये तक ही कैशबैक दिया जायेगा.
अगर ग्राहक एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 15 फीसदी एप के जरिये और 10 फीसदी वेबसाइट के जरिए ऑफ दिया जायेगा. इसके लिए न्यूनतम खरीदारी 5,000 रुपये या उससे ज्यादा की होनी चाहिए. प्रत्येक कार्ड पर 1,500 रुपये तक ही कैशबैक दिया जायेगा. साथ ही, यह कैशबैक 12 नवंबर तक ग्राहक के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा. साथ ही, अमेजन पे में बैलेंस रखने पर 15 फीसदी का कैशबैक दिया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.