नयी दिल्ली: चुनावों के दौरान भारी मांग में रहने वाले उत्पादों से जुडी कंपनियों के शेयरों में भी चमक आ रही है और बीते एक महीने में वाहन, शराब, दूरसंचार तथा मीडिया कंपनियों के शेयर में अच्छी खासी मजबूती देखने को मिली है.
लोकसभा चुनावों को लेकर प्रचार अभियान के चरम पर आने के साथ ही फंड मैनेजर, अधिक आय वाले (एचएन) धनी निवेशक तथा कुछ विदेशी संस्थान उन शेयरों में निवेश कर रहे हैं जो कि आमतौर हर पांच साल बाद चुनावों के आसपास खूब चमक में रहते हैं.यही नहीं खुदरा निवेशक भी चुनावों से जुडा फायदा उठाने के लिए इन शेयरों को खरीद रहे हैं और बीते एक महीने में इन कंपनियों की शेयर कीमत 10-50 प्रतिशत बढे है.
बीएसई सेंसेक्स बीते 30 दिन में लगभग 6.8 प्रतिशत चढकर 22,500 से उपर है. चुनावों से फायदे में रहने वाले शेयरों में इस दौरान 50 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला है. विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी खर्च के चलते अनेक सचूीबद्ध कंपनियों को अल्पकालिक फायदा होगा. यही कारण है कि निवेशक इन शेयरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.