नयी दिल्ली:नोकिया ने विंडोज फोन 8.1 पर चलने वाले 3 नये स्मार्टफोन्स लूमिया 630, 635 और 930 को माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2014 कॉन्फ्रेंस में पेश किया है. कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि विंडोज फोन 8.1 अपडेट उन सभी लूमिया फोन्स को मिलेगा, जो विंडोज फोन 8 पर चल रहे हैं. लूमिया 635 को ड्यूल सिम में भी उतारा जायेगा, जोकि लूमिया सीरीज में पहला ड्यूल सिम फोन है.
नोकिया लूमिया 930 में 1920 गुना 1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन और 441 पीपीआइ (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी वाला पांच इंच का डिस्प्ले है. इसके डिस्प्ले में गरिला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है, जो सुपर सेंसिटिव टच और लगभग 180 डिग्री व्यूइंग ऐंगल देता है. इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. 32 जीबी इंटनरनल स्टॉरेज है. लूमिया 930 में पीछे की तरफ ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन और कार्ल त्साइस लेंस वाला 20 मेगापिक्सल्स प्योरव्यू कैमरा है. 1.2 मेगापिक्सल्स वाइड ऐंगल फ्रंट कैमरा है. इसमें चार डायरेक्शनल माइक्रोफोन और डॉल्बी सराउंड साउंड है. इसमें 4जी और ब्लूटूथ 4.0 भी है. बैटरी 2420 एमएच की है.
यह वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. इसमें वन ड्राइव, एमएस ऑफिस, नोकिया कैमरा, मिक्स रेडियो, हेयर मैप्स, स्टोरी टेलर, क्रियेटिव स्टूडियो जैसे कई ऐप्स मिलेंगे. नोकिया लूमिया 630 और 635 कम बजट के विंडोज फोन 8.1 स्मार्टफोन हैं. लूमिया 630 में 3जी कनेक्टिविटी होगी. लूमिया 635 4जी सपोर्ट करेगा, लेकिन यह ड्यूल सिम में नहीं आयेगा. नोकिया लूमिया 630 और 635 में 854 गुना 480 पिक्सल्स रेजॉलूशन और 221 पीपीआइ पिक्सल डेंसिटी वाला 4.5 इंच का क्लियरब्लैक एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें गरिला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है.
8 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है. पीछे की तरफ पांच मेगापिक्सल्स का कैमरा है. फ्रंट कैमरा नहीं है. 1830 एमएच बैटरी है. 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. लूमिया 930 की कीमत बिना टैक्स और सब्सिडी के 599 डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 35800 रुपये) है. यह जून से भारत समेत एशिया, यूरोप, मिडल-ईस्ट और लैटिन अमेरिका में मिलने लगेगा. लूमिया 630 मई से भारत समेत एशिया, रूस, चीन और यूरोप में मिलना शुरू हो जायेगा. इसकी कीमत सिंगल सिम मॉडल के लिए 159 डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 9500 रुपये) है और ड्यूल सिम के लिए इसकी कीमत 169 डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 10100 रुपये) है. लूमिया 635 जुलाई से बाकी देशों में भी मिलने लगेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.