#Jio ने बनाया नया रिकार्ड #MyJioApp 10 करोड़ बार हुआ डाउनलोड

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का मोबाइल एप्लीकेशन सुइट मायजियो एंड्रायड प्लेटफाॅर्म से दूसरा सबसे अधिक डाउनलोड किये जाने वाला एेप हो गया है. कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि मायजियो एेप को अब तक 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. इसके साथ ही मायजियो एक साल से भी कम समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 9:43 PM

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का मोबाइल एप्लीकेशन सुइट मायजियो एंड्रायड प्लेटफाॅर्म से दूसरा सबसे अधिक डाउनलोड किये जाने वाला एेप हो गया है.

कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि मायजियो एेप को अब तक 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. इसके साथ ही मायजियो एक साल से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला भारतीय एेप बन गया है.

नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, गूगल प्ले पर मायजियो को 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. यह 10 करोड़ डाउनलोड की उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा भारतीय मोबाइल एेप और किसी कंपनी का पहला सेल्फकेयर मोबाइल एेप है.

दस करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा छूने के लिहाज से मायजियो से आगे हॉटस्टार है. सूत्रों ने कहा, एक साल से भी कम समय में 10 करोड़ डाउनलोड आंकड़ा छूने वाला मायजियो पहला भारतीय ऐप है.

जहां तक एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर के सेल्फकेयर एेप का सवाल है, तो गूगल प्ले स्टोर पर इन्हें एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है.

रिलायंस जियो के टीवी एेप जियोटीवी को पांच करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. वहीं, एयरटेल के टीवी एप को 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version