22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi ने महज छह महीने में 50 लाख बेच डाला Redme Note 4 हैंडसेट, बनाया रिकॉर्ड

नयी दिल्ली: भारत में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की चल रही मुहिम के बीच यहां के लोगों के दिलोदिमाग से शाओमी के मोबाइल हैंडसेट्स की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने महज छह महीने में 50 लाख रेडमी नोट […]

नयी दिल्ली: भारत में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की चल रही मुहिम के बीच यहां के लोगों के दिलोदिमाग से शाओमी के मोबाइल हैंडसेट्स की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने महज छह महीने में 50 लाख रेडमी नोट 4 का हैंडसेट बेचने का दावा किया है. इस चीनी कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने भारत में 50 लाख शाओमी रेडमी नोट 4 हैंडसेट बेच डाले हैं. कंपनी ने बिक्री का यह आंकड़ा मात्र 6 महीने में छू लिया. कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि शाओमी रेडमी नोट 4 इस साल की पहली और दूसरी तिमाही में सबसे ज़्यादा उपलब्ध कराया गया हैंडसेट है.

हैंडसेट की तारीफ में कंपनी ने बयान जारी किया है कि शाओमी रेडमी नोट 4 सबसे तेजी से बिकने वाला फोन बन गया है. काउंटरप्वाइंट के मार्केट मॉनीटर रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दूसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में रेडमी नोट 4 की हिस्सेदारी 7.2 प्रतिशत रही.
इन आंकड़ों के आधार पर जानकारी दी गयी है कि भारत में ऑनलाइन बिकने वाला हर चौथा हैंडसेट रेडमी नोट 4 ही है. इससे पहले मार्च में कंपनी ने ऐलान किया था कि कंपनी भारत में 45 दिनों में शाओमी रडेमी नोट 4 के 10 लाख यूनिट बेचने में कामयाब रही थी.
कंपनी ने भारत में रेडमी नोट 4 के तीन वेरिएंट लॉन्च किये थे. वेरिएंट रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं. 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपये में मिलता है.
सबसे महंगा वेरिएंट 12,999 रुपये का है. इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गयी है. यह बेहद ही लोकप्रिय रेडमी नोट 3 का अपग्रेड है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें