Xiaomi ने महज छह महीने में 50 लाख बेच डाला Redme Note 4 हैंडसेट, बनाया रिकॉर्ड
नयी दिल्ली: भारत में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की चल रही मुहिम के बीच यहां के लोगों के दिलोदिमाग से शाओमी के मोबाइल हैंडसेट्स की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने महज छह महीने में 50 लाख रेडमी नोट […]
नयी दिल्ली: भारत में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की चल रही मुहिम के बीच यहां के लोगों के दिलोदिमाग से शाओमी के मोबाइल हैंडसेट्स की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने महज छह महीने में 50 लाख रेडमी नोट 4 का हैंडसेट बेचने का दावा किया है. इस चीनी कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने भारत में 50 लाख शाओमी रेडमी नोट 4 हैंडसेट बेच डाले हैं. कंपनी ने बिक्री का यह आंकड़ा मात्र 6 महीने में छू लिया. कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि शाओमी रेडमी नोट 4 इस साल की पहली और दूसरी तिमाही में सबसे ज़्यादा उपलब्ध कराया गया हैंडसेट है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.