लाल किले से पीएम मोदी ने किया आगाह, कहा-भ्रष्टाचार आैर कालेधन के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
नयी दिल्लीः आजादी के 71वें वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के भ्रष्टाचारियों को आगाह करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस दिशा में उठाये गये कदमों से देश में ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है और बेईमानी को सिर छुपाने […]
नयी दिल्लीः आजादी के 71वें वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के भ्रष्टाचारियों को आगाह करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस दिशा में उठाये गये कदमों से देश में ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है और बेईमानी को सिर छुपाने की जगह नहीं मिल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का क्रियान्वयन सफल रहा है और करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिला है. इतने कम समय में जीएसटी का लागू होना देश के लिए गर्व की बात है. जीएसटी के बाद राज्यों की सीमाओं से चेक पोस्ट हटे हैं, जिससे वस्तु लाने ले जाने में लगने वाले समय में 30 फीसदी तक कमी आयी है.
न्यू इंडिया का संकल्प लेकर आगे बढ़ें, देश के लिए करें, पहले से अच्छा और पहले से ज्यादा करें। 2022 तक एक भव्य और दिव्य भारत का निर्माण करें! pic.twitter.com/lVDZ2Cu9pl
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
स्वतंत्रता दिवस पर यहां लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से देश में आज ईमानदारी का उत्सव मानाया जा रहा है, जबकि बेईमानी के लिए सिर छुपाने की जगह नहीं मिल रही है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में 800 करोड़ रुपये के बेनामी संपत्ति जब्त की गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार जो कहती है, उसे संकल्पबद्ध होकर करती है. हमने साक्षात्कार खत्म करने की बात की, उसे किया. व्यापारियों के लिये प्रक्रिया सरल बनायी गयी है.
नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में हम सफल रहे
प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्य में 125 करोड़ देशवासियों ने पूरा साथ दिया. नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में सफल रहे. नोटबंदी से दो लाख करोड़ रुपये का कालाधन बैंकों में आया और करीब 1.75 लाख करोड़ रपये की राशि जांच के घेरे में है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद 18 लाख लोगों की आय-व्यय में अंतर पाया गया.
इस खबर को भी पढ़ियेः #Independence_day: हम सब मिलकर न्यू इंडिया बनायेंगे, टीम इंडिया बनायेंगे: पीएम मोदी
सरकार इसकी जांच-पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश को लूटा है, देश के गरीब को लूटा है, वह चैन की नींद नहीं सो सकेंगे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से करोड़ों रुपये का बिना हिसाब-किताब वाला धन व्यवस्था में आया है. सरकार के इस कदम से कालाधन सृजन में कमी आयी है.
आयकर रिटर्न भरने वालों में वृद्धि हुर्इ
पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का परिणाम यह रहा है कि इस साल कर रिटर्न दाखिल करने वाले नये लोगों की संख्या एक साल पहले के मुकाबले दोगुने से भी अधिक होकर 56 लाख तक पहुंच गयी. पिछले साल 22 लाख नये लोगों ने कर रिटर्न दाखिल की थी. यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई का परिणाम है. मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद जो आंकड़े सामने आये हैं, उनमें 18 लाख लोगों की आय-व्यय में अंतर पाया गया है. उन्हें अब जवाब देना है कि उनके पास यह संपत्ति कहां से आयी. 18 लाख में से 4.5 लाख लोग सामने आये हैं. इन लोगों ने अपनी ‘गलती’ सुधारने की बात कही है. इनमें एक लाख लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कभी भी आयकर नहीं भरा.
तीन साल में सवा लाख करोड़ रुपये के कालाधन का पता चला
कालाधन के खिलाफ उठाये गये कदमों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान सवा लाख करोड़ रुपये के कालेधन का पता चला है. कालाधन रखने वालों को इसे सुपुर्द करने पर मजबूर होना पड़ा है.कालाधन रखने वालों ने इन मुखौटा कंपनियों की आड़ में अपना धन छुपाकर रखा था. नोटबंदी के बाद आंकड़ों की जांच-पड़ताल से पता चला कि देश में तीन लाख मुखौटा कंपनियां चल रही थी. एक ही पते पर 400-400 कंपनियां थी. पूरी तरह से मिलीभगत चल रही थी. देश का माल लूटने वालों को अब जवाब देना होगा.
ब्याज दर में आ रही है कमी
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से करोड़ों रुपये का कालाधन बैंकों में आया, जिससे अब ब्याज दर कम हो रही है. ब्याज दरें घटने से आम आदमी को सस्ता कर्ज मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद नकदी प्रवाह कम हुआ है, डिजिटल भुगतान बढ़ा है. पिछले एक साल में डिजिटल भुगतान में 34 फीसदी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर एक ऐसा भारत बनाना है, जहां गरीब के पास पक्का घर हो, सभी तक बिजली पहुंची हो. देश का किसान चिंता में नहीं हो, बल्कि चैन की नींद सो रहा हो. 2022 तक किसान की आय दोगुनी करनी है. देश के युवाओं और महिलाओं के सपने अवश्य पूरे होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.