मुंबईः घरेलू निवेशकों की उच्च पूंजी प्रवाह से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को करीब 154 अंक की मजबूती के साथ खुला. वहीं, एनएसई निफ्टी 9,800 अंक के ऊपर निकल गया. शेयर बाजारों में मजबूती ऐसे समय आयी है, जब मुद्रास्फीति में तेजी आयी. मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को जारी किये गये.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 153.61 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,602.64 अंक पर खुला. दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली, वाहन, बिजली, उपभोक्ता टिकाऊ, आईटी, धातु तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में तेजी आयी. इसी प्रकार, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 36.60 अंक या 0.37 प्रतिशत की की तेजी के साथ 9,830.75 अंक पर खुला.
बाजार मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद था. कारोबारियों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली से बाजार में तेजी आयी. यह तेजी तब आयी है, जब खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 2.36 प्रतिशत पहुंच गयी. वहीं, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 1.88 प्रतिशत हो गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.