उत्तर कोरिया की नरमी से दहशत से उबरा अमेरिकी बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाया शतक

मुंबर्इः उत्तर कोरिया की आेर से बुधवार को नरमी का रुख अख्तियार करने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों ने दहशत से पार पाने में सफलता हासिल की है. इसी का नतीजा है कि बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी का रुख नजर आया. हालांकि, एशियार्इ बाजारों में नरमी देखने को मिली. अंतराष्ट्रीय स्तर पर यूरोपीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 10:31 AM

मुंबर्इः उत्तर कोरिया की आेर से बुधवार को नरमी का रुख अख्तियार करने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों ने दहशत से पार पाने में सफलता हासिल की है. इसी का नतीजा है कि बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी का रुख नजर आया. हालांकि, एशियार्इ बाजारों में नरमी देखने को मिली. अंतराष्ट्रीय स्तर पर यूरोपीय बाजारों में आये सुधार की वजह से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखा जा रहा है. वैश्विक बाजारों में सुधारात्मक रुख की वजह से गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 102 अंक जबकि निफ्टी 28 अंक की बढ़त के साथ शुरू हुए.

इस खबर को भी पढ़ेंः सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 9,500 के पार

बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार में रौनक लौटती दिखी, जिसके चलते डाओ 22000 के पार के बंद हुआ. उत्तर कोरिया-अमेरिका में तनाव खत्म होने के साथ ही यूरोपीय बाजारों में भी तेजी लौटी है. उधर, भारतीय बाजारों को आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों से सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है, जबकि बैंकिंग बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों पर दबाव बना हुआ है.

गुरुवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. जिसके चलते बीएसर्इ का स्मॉल कैप सूचकांक 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 15730 के स्तर के करीब नजर आ रहा है. वहीं, बीएसई का मिड कैप सूचकांक 0.6 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है. तेल एवं गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है. इसके चलते बीएसई का तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयर 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 102 अंक यानि 0.32 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 31875 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 28 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 9925 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version