सेबी ने लेखा मानदंडों पर समिति का किया पुनर्गठन

मुंबई : सेबी ने कंपनियों द्वारा खुलासा करने और लेखा मानदंडों पर समिति का पुनगर्ठन किया है. यह समिति सेबी को खुलासे के संदर्भ में विभिन्न मामलों और विभिन्न कंपनियों द्वारा लेखा के कामकाज के बारे में परामर्श देती है. इस 17 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षता टाटा सन्स के निदेशक.वित्त इशहत हुसैन कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 1:04 PM

मुंबई : सेबी ने कंपनियों द्वारा खुलासा करने और लेखा मानदंडों पर समिति का पुनगर्ठन किया है. यह समिति सेबी को खुलासे के संदर्भ में विभिन्न मामलों और विभिन्न कंपनियों द्वारा लेखा के कामकाज के बारे में परामर्श देती है.

इस 17 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षता टाटा सन्स के निदेशक.वित्त इशहत हुसैन कर रहे हैं, जबकि बाकी सदस्यों में विप्रो के सीएफओ एवं कार्यकारी निदेशक सुरेश सन्पती और एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीएफओ चित्र रामकृष्ण, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के महानिदेशक ए बी के पी शशिधरन और आईसीएआई के एस शंतनकृष्णन शामिल हैं.

इसके अलावा विशेषज्ञ समिति में सेबी, वित्त मंत्रलय के साथ साथ निगमित मामलों के मंत्रलय के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. इस समिति की स्थापना वर्ष 2006 में प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेन्ट वाई एच मालेगम की अध्यक्षता में की गई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version