नयी दिल्लीः दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी टेलीनाॅर का एयरटेल में विलय पर आगामी सितंबर महीने में होने वाली बैठक में फैसला किया जा सकता है. इस बात को लेकर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि उसके शेयरधारकों और ऋणदाताओं की बैठक अगले महीने बुलायी गयी है. यह बैठक कंपनी के साथ टेलीनॉर कम्युनिकेशंस का विलय करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बुलायी गयी है.
इस खबर को भी पढ़ेंः भारती एयरटेल करेगी टेलीनोर इंडिया का टेकओवर
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की विशेष पीठ के आदेश के मद्देनजर बीएसई में दाखिल की गयी सूचना में कंपनी ने कहा कि भारती एयरटेल लिमिटेड के इक्विटी शेयरधारकों और प्रतिभूतिरहित ऋणदाताओं की बैठक नौ सितंबर को बुलायी गयी है. भारती एयरटेल ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बैठक प्रस्ताव पर विचार करने के उद्देश्य से बुलायी गयी और अगर उपयुक्त माना गया, तो टेलीनॉर कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड और उनके शेयरधारकों और ऋणदाताओं के विलय के प्रस्ताव को संशोधन या बिना संशोधन के मंजूरी दी जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.