14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफोसिस के सिक्का ने आर्इटी सेक्टर में लहराया विशाल परचम, जानिये उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें…

नयी दिल्ली: भारत की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आर्इटी सेक्टर) की दिग्गज कंपनियों में शुमार इंफोसिस के कार्यकारी अधिकारी (सीर्इआे) आैर प्रबंध निदेशक (एमडी) विशाल सिक्का ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, कंपनी ने उन्हें इस इस्तीफे के बाद इंफोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन) के पद बनाये रखा है, […]

नयी दिल्ली: भारत की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आर्इटी सेक्टर) की दिग्गज कंपनियों में शुमार इंफोसिस के कार्यकारी अधिकारी (सीर्इआे) आैर प्रबंध निदेशक (एमडी) विशाल सिक्का ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, कंपनी ने उन्हें इस इस्तीफे के बाद इंफोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन) के पद बनाये रखा है, लेकिन विशाल सिक्का ने इस कंपनी में आने से पहले भी आर्इटी सेक्टर में अपने काम का लोहा मनवाया है.

इस खबर को भी पढ़ेंः इन्फोसिस के प्रवर्तकों ने उठाया विशाल सिक्का के वेतन का मुद्दा

आइये, जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें…

  • विशाल सिक्का का जनम मध्यप्रदेश के शाजापुर में 1 जून, 1967 को हुआ.
  • विशाल सिक्का की परवरिश गुजरात के बडोदरा में हुई.
  • जब वह 6 साल के थे, तभी उनका परिवार को गुजरात के वडोदरा आ गया था.
  • सिक्का ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बड़ौदा और राजकोट से की.
  • विशाल सिक्का ने 1 अगस्त, 2014 को इंफोसिस के नये सीईओ और एमडी का पद संभाला था.
  • ऐसा पहली बार था, जब इंफोसिस में कंपनी के बाहर से आये किसी शख्स ने सीईओ की कुर्सी संभाली थी.
  • विशाल सिक्का क्लाइंट से मिलने के लिए प्राइवेट प्लेन का इस्तेमाल करते थे, जिसकी आलोचना इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति भी कर चुके हैं.
  • फरवरी 2016 में इंफोसिस ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाकर मार्च, 2021 तक कर दिया था.
  • सिक्का की पहल से इंफोसिस उद्योग में अपनी अग्रणी स्थिति को फिर से हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
  • सिक्का इंफोसिस आने से पहले जर्मनी की कंपनी SAP के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीआे) के रूप में काम कर चुके हैं.
  • जर्मनी के SAP में कई बड़े और अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
  • सिक्का ने SAP के HANA प्लेटफॉर्म को विकसित करने में अहम भूमिका निभायी थी.
  • वह 12 साल तक इस कंपनी के साथ रहे.
  • विशाल सिक्का ने 1997 में आर्इब्रेन नामक सॉफ्टवेयर इजाद किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें