बाॅयबैक पाॅलिसी भी इन्फोसिस को नहीं दे सकी सहारा, 4.2 फीसदी टूटे शेयर

मुंबर्इः बीते हफ्ते शुक्रवार को विशाल सिक्का का इन्फोसिस के सीर्इआे आैर एमडी के पद से इस्तीफा देने के बाद बाजार को संभालने के लिए कंपनी ने करीब 13,000 करोड़ रुपये के शेयर को पुनर्खरीद करने की योजना लायी थी. सोमवार को कारोबार के दौरान दोपहर एक बजे तक कंपनी के शेयर करीब 4.2 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 1:14 PM

मुंबर्इः बीते हफ्ते शुक्रवार को विशाल सिक्का का इन्फोसिस के सीर्इआे आैर एमडी के पद से इस्तीफा देने के बाद बाजार को संभालने के लिए कंपनी ने करीब 13,000 करोड़ रुपये के शेयर को पुनर्खरीद करने की योजना लायी थी. सोमवार को कारोबार के दौरान दोपहर एक बजे तक कंपनी के शेयर करीब 4.2 फीसदी तक टूट गये. हालांकि, बीते कारोबारी सत्र शुक्रवार को कंपनी के निफ्टी में शेयर 923.25 अंक पर बंद हुए थे, जो सोमवार को 920 अंक पर खुले. दोपहर एक बजे के आसपास कंपनी के शेयर 38.90 अंक यानी 4.2 फीसदी टूटकर 884.55 पर पहुंच गये.

इसे भी पढ़ेंः #Infosys : निदेशक मंडल ने दी 13 हजार करोड़ के शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी

इन्फोसिस के 36 साल के इतिहास में पहली बार है, जब उसने शेयरों की पुनर्खरीद करने का मन बनाया था.. शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी ने बायबैक को हरी झंडी दे दी थी. कंपनी के मुताबिक, ये पुनर्खरीद 13 हजार करोड़ रुपये की होगी. शेयर पुनर्खरीद उस स्थिति को कहते हैं, जब कंपनी अपनी पूंजी से अपने ही शेयर वापस खरीदती है. बायबैक का मतलब कंपनी मानती है कि बाजार में शेयर के भाव कम मिल रहे हैं.

कंपनी के द्वारा बीएसई पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर के पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये बायबैक 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नहीं होगा. कंपनी ये पुनर्खरीद 1150 रुपये के प्राइस पर करेगी. कंपनी 11,30,43,478 शेयर का पुनर्खरीद करेगी, जो कंपनी के कुल शेयर का 4.92 फीसदी है. कंपनी के मुताबिक, ये प्राइस 16 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर शेयर के बंद भाव पर करीब 18 फीसदी प्रीमियम पर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version