20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 218 अंक सुधरा, निफ्टी 9800 के पार

मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूती के संकेत तथा निवेशकों की लिवाली से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 218 अंक की तेजी में रहा तथा निफ्टी 9800 के स्तर को पार कर गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक 218.19 अंक यानी 0.70 फीसदी मजबूत होकर 31,477.04 अंक पर रहा. पिछले दो कारोबारी […]

मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूती के संकेत तथा निवेशकों की लिवाली से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 218 अंक की तेजी में रहा तथा निफ्टी 9800 के स्तर को पार कर गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक 218.19 अंक यानी 0.70 फीसदी मजबूत होकर 31,477.04 अंक पर रहा. पिछले दो कारोबारी दिवस में इसमें 536.61 अंक की गिरावट रही थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 74.10 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढत लेकर 9,828.45 अंक पर रहा.

ब्रोकरों ने बताया कि निवेशकों की लिवाली तथा अन्य एशियाई बाजारों की तेजी से घरेलू बाजार को समर्थन मिला. अमेरिका में कल रात बाजार के बढत में रहने से भी धारणा मजबूत हुई.एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 1.06 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15 फीसदी बढत में रहे। जापान का निक्की भी 0.07 प्रतिशत की तेजी में रहा. तेल एवं गैस, धातु, आईटी, टिकाउ उपभोक्ता उत्पाद, टेक, पीएसयू, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टरों की कंपनियों के शेयर बढत में रहे.
देश की दूसरी सबसे बडी आईटी कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के अचानक इस्तीफा देने के बाद इसके शेयर पिछले दो कारोबारी दिवस में 15 प्रतिशत से अधिक लुढक गये थे. आज शुरआती कारोबार में इसमें 1.05 फीसदी का सुधार हुआ.सेंसेक्स की कंपनियों में ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, कोल इंडिया, सिप्ला, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर 1.62 फीसदी तक मजबूत हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें