शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 218 अंक सुधरा, निफ्टी 9800 के पार
मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूती के संकेत तथा निवेशकों की लिवाली से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 218 अंक की तेजी में रहा तथा निफ्टी 9800 के स्तर को पार कर गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक 218.19 अंक यानी 0.70 फीसदी मजबूत होकर 31,477.04 अंक पर रहा. पिछले दो कारोबारी […]
मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूती के संकेत तथा निवेशकों की लिवाली से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 218 अंक की तेजी में रहा तथा निफ्टी 9800 के स्तर को पार कर गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक 218.19 अंक यानी 0.70 फीसदी मजबूत होकर 31,477.04 अंक पर रहा. पिछले दो कारोबारी दिवस में इसमें 536.61 अंक की गिरावट रही थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 74.10 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढत लेकर 9,828.45 अंक पर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.