रिजर्व बैंक 1000 के नये नोट जारी करेगा, बदल जायेगी दूसरे नोटों की भी सूरत
नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद आरबीआई द्वारा नये नोट जारी करने का सिलसिला थमा नहीं है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हजार के नये नोट जारी करने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि नोटबंदी की घोषणा के साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 व 2000 के नये नोट जारी किये थे. […]
नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद आरबीआई द्वारा नये नोट जारी करने का सिलसिला थमा नहीं है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हजार के नये नोट जारी करने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि नोटबंदी की घोषणा के साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 व 2000 के नये नोट जारी किये थे. उस वक्त पहले से प्रचलन में मौजूद 1000 के नोटों पर प्रतिबिंध लगा दिया गया था और हजार के नये नोट फिर से जारी नहीं हुए थे. नोटबंदी के दिनों से ही बाजार में हजार के नोटों की कमी महसूस की जा रही थी. कुछ दिन पहले 50 रुपये के नोट का डिजाइन मीडिया में जारी किये गये थे. 100 रुपये के साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दस, बीस रुपये के भी नये नोट जारी करेगा. यानी पुराने नोट का चलन धीरे-धीरे पूरी तरह खत्म हो जायेगा. रिजर्व बैंक नये कलेवर में सिक्के भी जारी करने की योजना बना रहा है. रिजर्व बैंक केे इससे संबंधित प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.
समेत ग्राहकों को भी बड़ी राहत होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.