दो दिन की नरमी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, बाजार को अब भी है नयी दिशा की तलाश
मुंबई: सरकार की ओर से शेल कंपनियों यानी मुखौटा कंपनियों पर बरती जाने वाली सख्ती के बाद दिशाहीन हुए बाजार को अब भी एक दिशा की जरूरत है. हालांकि, देश के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी लौटी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स तथा […]
मुंबई: सरकार की ओर से शेल कंपनियों यानी मुखौटा कंपनियों पर बरती जाने वाली सख्ती के बाद दिशाहीन हुए बाजार को अब भी एक दिशा की जरूरत है. हालांकि, देश के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी लौटी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स तथा एनएसई का निफ्टी दोनों सकारात्मक दायरे में रहे. इसके बावजूद बाजार को अब भी एक दिशा की तलाश है, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, इन सबके बावूजद घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख से उसे कुछ राहत मिली है.
इस खबर को भी पढ़ें: सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर, NSE में तकनीकी गड़बड़ी से निवेशक रहे परेशान
बंबई शेयर बाजार के इस सप्ताह 200 कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त किये जाने तथा उनके प्रवर्तकों को बाजार से 10 साल के लिए प्रतिबंधित किये जाने की खबर से निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. इन शेयरों में कारोबार एक दशक से अधिक समय से निलंबित है. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और अंत में 33 अंक या 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 31,291.85 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 536.61 अंक तक टूट गया था.
इसका प्रमुख कारण शुक्रवार को इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से विशाल सिक्का का अचानक इस्तीफा देना रहा. इससे इन्फोसिस का शेयर 15 फीसदी से अधिक नीचे आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 9,800 के स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण यह नीचे आया और अंत में 11.20 अंक या 0.11 फीसदी ऊंचा रहकर 9,765.55 अंक पर बंद हुआ.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि घरेलू बाजारों में मजबूत शुरुआत बरकरार नहीं रह पायी और उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसका कारण बीएसई की 200 कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त करने की घोषणा है. यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है, जब कालेधन को सफेद करने को लेकर मुखौटा कंपनियों पर कार्वाई में तेजी लायी जा रही है.
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी निर्यातक इन्फोसिस का शेयर दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को 0.42 फीसदी सुधरकर 877.15 रुपये पर आ गया. एचसीएल इंफोसिस्टम 9.5 फीसदी लाभ के साथ बंद हुआ. कंपनी ने कहा कि वह आईफोन समेत एपल के उत्पादों का वितरण करेगी. इससे कंपनी का शेयर मजबूत हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ डा. रेड्डीज में रहा. कंपनी का शेयर 2.67 फीसदी मजबूत हुआ. उसके बाद क्रमश: ल्यूपिन और सन फार्मा का स्थान रहा. वहीं, जिन शेयरों में गिरावट रही, उसमें एनटीपीसी, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो तथा टीसीएस शामिल है. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 474.72 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की. हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 1,983.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.