अब किराना स्टोर से खरीदें एलपीजी सिलिंडर
नयी दिल्ली:खाना बनाते वक्त गैस सिलिंडर खत्म हो जाये, तो इस बात की चिंता न करें. अब एलपीजी सिलिंडर आसानी से आपको किराना स्टोर या सुपर मार्केट से मिल जायेगा. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने किराना स्टोर और सुपर मार्केट के जरिये देश के पांच शहरों मे पांच किलोग्राम के […]
नयी दिल्ली:खाना बनाते वक्त गैस सिलिंडर खत्म हो जाये, तो इस बात की चिंता न करें. अब एलपीजी सिलिंडर आसानी से आपको किराना स्टोर या सुपर मार्केट से मिल जायेगा. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने किराना स्टोर और सुपर मार्केट के जरिये देश के पांच शहरों मे पांच किलोग्राम के गैस सिलिंडरों की बिक्री भी शुरू कर दी है. भविष्य में 14 किलो वाला सिलिंडर भी ग्राहकों को खुले बाजार में देने की योजना है. गौरतलब है कि इससे पहले देश की तीनों तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंपो पर पांच किलोग्राम के गैस सिलिंडरों की बिक्री शुरू की थी.
आइओसी का मानना है कि किराना स्टोर और सुपर मार्केट की पहुंच आम आदमी तक होती है, इसलिए यह योजना शुरू की गयी है. यह योजना छात्रो, कॉल सेटर में काम करने वाले लोग, दूसरे शहरों से आकर काम करने वाले मजूदरों आदि के लिए फायदेमंद होगी. ऐसे लोगों के पास निवास प्रमाण नहीं होता. इसलिए इस योजना के तहत ये लोग अपने पहचान पत्र के साथ इसमें शामिल हो सकेंगे. योजना के तहत, पहली बार सिलिंडर खरीदने जा रहे ग्राहक को सिलिंडर, रेगुलेटर और प्रशासनिक शुल्क अदा करना होगा. पांच किलो सिलिंडर की कीमत 1600 से 1700 के बीच होगी. कुछ शहरों में चल रही योजना एक अंगरेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, आइओसी ने यह योजना फिलहाल बेंगलुरु, अलीगढ़, गोरखपुर, लखनऊ और चेन्नई में शुरू की है. इन शहरों के 11 किराना स्टोर इन सिलिंडरो की बिक्री कर रहे हैं. भविष्य में यह योजना 50 शहरों मे और लागू की जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.