शेयर बाजार में तेजी, इन्फोसिस 2 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई : अमेरिकी बाजार की नरमी के बीच एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बल पर घरेलू बाजार आज शुरूआती कारोबार में बढत में रहे और सेंसेक्स 110 अंक मजबूत हो गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल एक रैली में कहा था कि मैक्सिको से लगती सीमा पर दीवार बनाने के लिए धन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 12:50 PM

मुंबई : अमेरिकी बाजार की नरमी के बीच एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बल पर घरेलू बाजार आज शुरूआती कारोबार में बढत में रहे और सेंसेक्स 110 अंक मजबूत हो गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल एक रैली में कहा था कि मैक्सिको से लगती सीमा पर दीवार बनाने के लिए धन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को वह अपनी सरकार तक ठप कर सकते हैं. उनके इस बयान से अमेरिकी बाजार प्रभावित हुआ.

अमेरिका का डाउ जोन्स कल 0.40 प्रतिशत की गिरावट में रहा था. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 110.18 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढत लेकर 31,678.19 अंक पर रहा। पिछले दो कारोबारी सत्र में यह 309.16 अंक मजबूत हो चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,881.50 अंक पर रहा.
बीएसई में आईटी, धातु, टेक, हेल्थकेयर, पावर और एफएमसीजी समूहों की कंपनियों में बढ़त देखने को मिली. विश्लेषकों ने बताया कि अन्य एशियाई बाजारों की तेजी से घरेलू बाजार को समर्थन मिला है. घरेलू संस्थागत निवेशकों के लिवाल बने रहने से भी बाजार पर सकारात्मक असर पडा है. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 929.84 करोड़ रुपये की खरीददारी की थी.
नंदन निलेकणि के कंपनी के शीर्ष पद पर वापस लौटने के कयासों के कारण देश की दूसरी सबसे बडी आईटी कंपनी इंफोसिस सर्वाधिक 1.62 फीसदी की बढत में रही. सन फार्मा, टाटा मोटर्स, ल्यूपिन, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, आईटीसी लिमिटेड, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर 1.23 प्रतिशत तक चढ़े.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version