नयी दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के मामले में कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के परिसर सहित दिल्ली में करीब एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. ईडी के अधिकारियों ने कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के प्रावधानों के तहत ईस्ट आॅफ कैलाश, बाराखंबा रोड और दक्षिण दिल्ली में कुछ व्यासायिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की गयी.
इसे भी पढ़ेंः 251 रुपये में फ्रीडम मोबाइल देने वाली रिंगिंग बेल्स पर र्इडी भी कर सकता है कार्रवार्इ
इसके अलावा, रीयल एस्टेट कारोबार करने वाले कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के परिसर की भी तलाशी ली गयी. इसके साथ ही, एक कथित हवाला कारोबारी के परिसरों पर भी छापेमारी की गयी.
र्इडी के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में करीब दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी चल रही है. समझा जाता है कि यह कार्रवार्इ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गुजरात में हाल में एक फार्मा कंपनी के खिलाफ की गयी छापेमारी से जुड़ी है.
एजेंसी ने पांच अगस्त को औषधि कंपनी समूह के 11 परिसरों में तलाशी ली थी. इस कंपनी की पहचान संदेसरा ग्रुप आॅफ कंपनीज के नाम से हुई है. इसके वडोदरा, अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली स्थित प्रतिष्ठानों में फेमा प्रावधानों के तहत तलाशी ली गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.