Jio effect : फीचर फोन की खरीद पर कैशबैक देने के लिए वोडाफोन नेआईटेल से मिलाया हाथ
नयी दिल्ली: टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की ओर से फोर जी फीचर फोन के बाजार में कदम रखने के साथ ही इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों ने भी उसे टक्कर देने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाना शुरू कर दिया है. दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी वोडाफोन ने […]
नयी दिल्ली: टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की ओर से फोर जी फीचर फोन के बाजार में कदम रखने के साथ ही इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों ने भी उसे टक्कर देने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाना शुरू कर दिया है. दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी वोडाफोन ने मोबाइल कंपनी आईटेल के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत वह आईटेल का नया फीचर फोन खरीदने वालों को नि:शुल्क टॉकटाइम दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: क्या आपने JioPhone की बुकिंग की, नहीं! तो जल्दी करें यह है आसान तरीका
कंपनी की इस पेशकश के तहत आईटेल का 800 से 2000 रुपये का फीचर फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 18 महीने तक 50 रुपये का टाकटाइम मुफ्त में मिलेगा. बशर्ते कि वह हर महीने कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज करवाये. वोडाफोन ने एक बयान में कहा है कि यह पेशकश उसके मौजूदा व नये वोडाफोन ग्राहकों के लिए यह पेशकश आईटेल के नये फीचर फोन पर उपलब्ध रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.