मुंबई : रिजर्व बैंक ने 200 रुपये का नोट जारी किया मुंबई, 25 अगस्त (भाषा) रिजर्व बैंक ने चमकीले पीले रंग का 200 रपये का नोट आज पेश किया और कहा कि वह जल्दी ही देश में नई मुद्रा की आपूर्ति बढ़ाएगा. नये 200 रुपये का नोट लेने के लिये रिजर्व बैंक के दफ्तर के बाहर लंबी कतार देखी गयी. केंद्रीय बैंक ने पहली बार इस मूल्य का नोट जारी किया है.
केंद्रीय बैंक ने आम लोगों के लिये लेन-देन को आसान बनाने के लिये कम मूल्य 200 रपये की मुद्रा पेश की है. रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये नोट केवल चुनिंदा रिजर्व बैंक के कार्यालयों और बैंकों में उपलब्ध है. जब नये नोट जारी होते हैं, तो यही स्थिति होती है. बाद में इसकी आपूर्ति
धीरे-धीरे बढ़ायी जाती है.
थीम आधारित मुद्रा पर देश की सांस्कृति विरासत को दर्शाने की नई नीति के तहत 200 रुपये के नोट पर सांची स्तूप का रुपांकन है. रिजर्व बैंक के अनुसार इसका आधार चमकीला पीला है.इसके पहले, देश में एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये तथा 2000 रुपये के नोट जारी किये गये
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.