40 अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, घुटना बदलने की कीमत में नहीं की थी कमी
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय फार्मा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) अपनी वेबसाइट पर घुटना बदलने की कीमत न दर्शाने वाले 40 अस्पतालों पर कार्रवाई होगी. इनमें राष्ट्रीय राजधानी के मेदांता मेडिसिटी और अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल भी शामिल हैं. एनपीपीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश भर के उन 40 अस्पतालों की सूची जारी […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय फार्मा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) अपनी वेबसाइट पर घुटना बदलने की कीमत न दर्शाने वाले 40 अस्पतालों पर कार्रवाई होगी. इनमें राष्ट्रीय राजधानी के मेदांता मेडिसिटी और अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल भी शामिल हैं. एनपीपीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश भर के उन 40 अस्पतालों की सूची जारी की है जिनकी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नियामक ने ट्वीट किया कि वेबसाइट पर घुटना बदलने की कीमत न दर्शाने वाले 40 अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.