नयी दिल्ली : आरबीआइ ने शुक्रवार को (25 अगस्त) 200 रुपये के नोट को कुछ बैंकों में उपलब्ध कराया है. यदि आप यह सोच रहे हैं कि 200 रुपये के नोट एटीएम से निकलेंगे, तो आग गलत सोच रहे हैं. इसके लिए आपको इंतजार करना होगा क्योंकि एटीएम से 200 रुपये का नोट डिस्पेच करने की सुविधा देने में वक्त लगेगा.
एटीएम निर्माता एफआईएस एवं एटीएम के प्रबंध निदेशक ने जानकारी दी कि “एक विशिष्ट एटीएम में 3-4 कैसेट हैं, जो नोट्स के विभिन्न आकारों को संभालने के लिए व्यवस्थित होते हैं. 200 रुपये के नोटों को प्रदान करने में सक्षम होने के लिए कैसेट को फिर से कॉन्फिगर करना होगा, जिसमे वक्त लगेगा. हमें फिलहाल इन नोटों के कॉन्फिग्रेशन को समझने और सेट करने लिए थोड़ा वक्त चाहिए. अभी एटीएम में मौजूद कैसेट्स से केवल 100, 500 और 2,000 रुपये के नोट को ही डिस्पेच किया जा सकता है.
इंतजार खत्म! कल जारी होगा 200 रुपये का नोट, जानें इसमें क्या होगा खास
यूरोनेट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने कहा कि चूंकि 200 रुपये की नयी रेंज चलती मौजूदा मुद्रा के प्रचलन (100, 500 रुपये और 2,000) से मेल नहीं खाती है, इसलिए कैसेट कैलिब्रेशन की जरूरत है. एटीएम निर्माताओं को 200 रुपये के नोट का पूरा परीक्षण करने और एक पैरामीटर प्रदान करने की जरूरत है, जिसे एक इंजीनियर द्वारा एटीएम पर कॉन्फिगर करना है. एटीएम को कॉन्फिगर करने के लिए एटीएम प्रदाताओं को सबसे पहले उसके आयाम को जानने के लिए नोट हाथ में लेना होगा जिसके बाद एटीएम प्रदाताओं और बैंकों को नोट्स की आपूर्ति की जांच करनी होगी.
एटीएम में प्रत्येक कैसेट 2,500 नोट रख सकती है. एटीएम प्रदाता क्षमता से नीचे एटीएम नहीं चलाना चाहेंगे. अत: वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पूरी क्षमता पर कैसेट चलाने के लिए 200 रुपये के नोट्स की आपूर्ति समयानुसार हो. इस प्रक्रिया में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.