नौकरियां बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने सरकार को दिया यह सुझाव
नयी दिल्ली : नयी नौकरियां पैदा करने में विफल रही केंद्र सरकार को नीति आयोग ने कुछ सुझाव दिये हैं. आयोग ने रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए तटीय क्षेत्रों में कोस्टल एम्लॉयमेंट जोन बनाने का सुझाव दिया है. जोन में दस हजार रोजगार देने वाली कंपनियों को जीएसटी में तीन साल की और बीस […]
नयी दिल्ली : नयी नौकरियां पैदा करने में विफल रही केंद्र सरकार को नीति आयोग ने कुछ सुझाव दिये हैं. आयोग ने रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए तटीय क्षेत्रों में कोस्टल एम्लॉयमेंट जोन बनाने का सुझाव दिया है. जोन में दस हजार रोजगार देने वाली कंपनियों को जीएसटी में तीन साल की और बीस हजार नौकरियां देने वाली कंपनियों को छह साल की छूट देने का सुझाव दिया गया है. नीति आयोग ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा भारत में नौकरियां कम पैदा हो रही है क्योंकि कंपनियां अपना निवेश वैसे जगह नहीं कर रही हैं . जहां से नौकरियां पैदा हो सके. गौरतलब है कि नीति आयोग ने तीन साल का एक्शन प्लान जारी किया है. इस एक्शन प्लान के अनुसार भारत में आने वाले सालों में 8 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ दर्ज की जा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.