एसबीआई 4,000 करोड रपये डूबत ऋण बेचेगा

कोलकाता: देश का सबसे बडा बैंक एसबीआई वित्त वर्ष 2013.14 के लिए 3,500.4,000 करोड रपये के करीब गैर.निष्पादित आस्तियां, परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) को बेचने जा रहा है. एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने कल शाम आईआईएम, कलकत्ता में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम करीब 3,500..4,000 करोड रपये का एनपीए बेच रहे हैं.’’ एसबीआई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 5:47 PM

कोलकाता: देश का सबसे बडा बैंक एसबीआई वित्त वर्ष 2013.14 के लिए 3,500.4,000 करोड रपये के करीब गैर.निष्पादित आस्तियां, परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) को बेचने जा रहा है.

एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने कल शाम आईआईएम, कलकत्ता में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम करीब 3,500..4,000 करोड रपये का एनपीए बेच रहे हैं.’’ एसबीआई के पास कुल 67,799 करोड रपये की फंसी परिसंपत्तियां (एनपीए) है. अक्तूबर.दिसंबर तिमाही में एसबीआई की परिसंपत्तियों का 5.73 प्रतिशत एनपीए रहा. इससे पहले बैंक ने कहा था कि 14 संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां काम कर रही हैं और इनमें से कई कंपनियों को एनपीए खरीदने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version