22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी और जीएसटी के बाद वित्त वर्ष बदलकर जोखिम नहीं लेना चाहती है सरकार

नयी दिल्ली : नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रही देश की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष बदलने का प्लान को फिलहाल के लिए टाल दिया है. पहले इस तरह की घोषणा हुई थी कि […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रही देश की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष बदलने का प्लान को फिलहाल के लिए टाल दिया है. पहले इस तरह की घोषणा हुई थी कि वित्त वर्ष अप्रैल – मार्च की बजाय जनवरी – दिसंबर किया जायेगा. ज्ञात हो कि पिछले करीब 150 साल से देश में वित्त वर्ष अप्रैल से मार्च तक चलता है, लेकिन सरकार ने वैश्विक ट्रेंड को देखते हुए जनवरी – दिसबंर करने का फैसला लिया था.

नोटबंदी का बकरीद के बाजार पर भी पड़ रहा असर, बकरों के नहीं मिल रहे करोड़ खरीदार

नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स दरों में हुए बदलाव को लेकर अर्थव्यवस्था अभी तक सहज नहीं हो पायी है. छोटे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर अर्थशास्त्री जहां नोटबंदी की आलोचना करते पाये गये वहीं जीएसटी को लेकर सराहना हुई. लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि जीएसटी के सकरात्मक नतीजे आने में थोड़ा वक्त लग सकता है.
15 दिन पहले पेश हो सकता है आम बजट
केंद्र सरकार अगले साल से आम बजट को पेश करने की तारीख को एक महीना पहले कर सकती है. इस साल केंद्र सरकार ने आम बजट 1 फरवरी को पेश किया था. अब इसे 15 दिन और पीछे खिसकाने की बात चल रही है. अगर ऐसा होता है तो फिर आम बजट 15 जनवरी को पेश हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें