वंदना सिक्का ने भी इंफोसिस फाउंडेशन से दिया इस्तीफा, जानिये आखिर कौन हैं ये…?
बेंगलुरू: देश की दिग्गज आईटी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस के सीईओ और एमडी के पद से 18 अगस्त को विशाल सिक्का का इस्तीफा दिये जाने के करीब 10 दिन बाद इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की अध्यक्ष वंदना सिक्का ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की अध्यक्ष वंदना […]
बेंगलुरू: देश की दिग्गज आईटी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस के सीईओ और एमडी के पद से 18 अगस्त को विशाल सिक्का का इस्तीफा दिये जाने के करीब 10 दिन बाद इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की अध्यक्ष वंदना सिक्का ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की अध्यक्ष वंदना सिक्का कंपनी के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का की पत्नी हैं.
इसे भी पढ़ें: विशाल सिक्का ने इन्फोसिस के एमडी आैर सीर्इआे पद से दिया इस्तीफा
वंदना सिक्का ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि आज, मैं आपको यह बताने के लिए यह ई-मेल लिख रही हूं कि मैंने इंफोसिस फाउंडेशन अमेरिका के अध्यक्ष पद को छोड़ने का फैसला किया है, मगर जैसा कि हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति की जुनून, उन परिस्थितियों से बाध्य नहीं होता है, जो हमें अस्थायी तौर पर घर देतीं. वंदना ने इस मेल को ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, मीडियम पर भी साझा किया.
वह इंफोसिस फाउंडेशन में ढाई साल से अपनी सेवाएं दे रही थीं. वंदना सिक्का ने कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री ली है और एक स्टार्टअप स्थापित करने जा रही थीं. तब इंफोसिस बोर्ड ने उन्हें अमेरिका में उसके परोपकारी प्रयासों में शामिल होने का न्योता दिया था.
गौरतलब है कि विशाल सिक्का ने इस महीने की 18 तारीख को चौंकाने वाला कदम उठाते हुए इंफोसिस के सीईओ का पद छोड़ दिया था. सिक्का के इस कदम ने कंपनी को हिलाकर रख दिया था. इंफोसिस बोर्ड और सिक्का दोनों ने इस कड़े फैसले के लिए मूर्ति की लगातार काम में दखल देने और आरोप लगाने को जिम्मेदार ठहराया.
इस्तीफे देने के बाद एक निवेशक सम्मेलन में सिक्का ने कहा था कि इन आरोपों की लगातार गूंज सुनायी दे रही थी. निश्चतरूप यह घबराहट होती है और हर रोज जब आप उठते हैं, तो कोई खबर या कुछ और सुनने को मिलता है. यह तेजी से दुर्भावनापूर्ण और व्यक्तिगत होती जा रही थी. लिहाजा मैंने इस्तीफा दे दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.