ट्विटर से करें एयरलाइन टिकट बुकिंग
वाशिंगटन:अब वेबसाइट या फोन से विमान यात्रा की टिकट बुकिंग के दिन लद चुके हैं. ग्राहकों को सुविधा देने की होड़ में विमानन कंपनियां बढ़-चढ़कर सोशल मीडिया को अपना रही हैं. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर कंपनी स्प्रिंकलर के सीइओ रागी थॉमस ने कहा, एक-एक ग्राहक से संवाद कायम करने […]
वाशिंगटन:अब वेबसाइट या फोन से विमान यात्रा की टिकट बुकिंग के दिन लद चुके हैं. ग्राहकों को सुविधा देने की होड़ में विमानन कंपनियां बढ़-चढ़कर सोशल मीडिया को अपना रही हैं. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर कंपनी स्प्रिंकलर के सीइओ रागी थॉमस ने कहा, एक-एक ग्राहक से संवाद कायम करने के लिए विमानन कंपनियां जिस प्रकार फोन का उपयोग करती हैं, उसी प्रकार वे सोशल मीडिया का भी उपयोग कर रही हैं. उन्होंने कहा, इसकी उपयोगिता बेजोड़ है.
2009 में हुई थी अनौपचारिक शुरुआत
पिछले कुछ साल में कई विमानन कंपनियों ने ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपनी उपिस्थति बनायी है. इलिनोइस की विमानन कंपनी युनाइटेड एयरलाइंस और केएलएम तथा नीदरलैंड की कंपनी रॉयल डच एयरलाइंस ने 2009 में अनौपचारिक रूप से सोशल मीडिया का उपयोग शुरू किया था, जिसके एक-दो साल बाद इन कंपनियों ने औपचारिक रूप से सोशल मीडिया का उपयोग शुरू कर दिया.
और आज यह है स्थिति
आज नीदरलैंड की कंपनी के लिए 135 सोशल मीडिया एजेंट काम कर रहे हैं, जो दिन के 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं और 10 भाषाओं में निपुण हैं. अटलांटा की कंपनी डेल्टा एयरलाइंस ने 2006 में ट्विटर पर ‘एट द रेट ऑफ डेल्टाअसिस्ट’ लांच किया. दुबई की कंपनी एमीरेट्स एयरलाइंस ने इस साल 25 मार्च को अपना ट्विटर हैंडल लांच किया और प्लैनेट ट्विटर पर पहले हफ्ते में 17 ट्वीट भेजे. एयरलाइनट्रेंड्स डॉट कॉम के संस्थापक रेमंड कोल्लौ ने कहा, सोशल मीडिया को अपनाने में विमानन उद्योग सबसे आगे है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.