रिकवरी के मूड में बाजार, पौने प्रतिशत की मजबूती, आइटी शेयर गिरे
मुंबई : मंगलवार को गिरावट के साथ बाजार बंद होने के बाद आज वह हरे निशान पर खुला है. भारतीय शेयर बाजार के दोनों अहम सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने आज अच्छी बढ़ात बनायी है. सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 200 अंक की बढ़त पर है, जबकि निफ्टी 50 अंक चढ़ कर 9750 अंक पर […]
मुंबई : मंगलवार को गिरावट के साथ बाजार बंद होने के बाद आज वह हरे निशान पर खुला है. भारतीय शेयर बाजार के दोनों अहम सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने आज अच्छी बढ़ात बनायी है. सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 200 अंक की बढ़त पर है, जबकि निफ्टी 50 अंक चढ़ कर 9750 अंक पर कारोबार कर रहा था. अदानी पोर्ट आज टॉप गेनर बना है. वहीं, सवा दस बजे के करीब सेंसेक्स 227 अंक चढ़ कर 31, 615 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 77 अंक चढ़ कर 9873 अंक पर कारोबार कर रहा है. दोनों अहम सूचकांक पौने प्रतिशत मजबूत हैं.
निफ्टी पर आज आइओसी, हिंडाल्को, अरविंदो फार्मा, वेेदांता लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट टॉप गेनर हैं. इनके शेयर तीन से पौने दो प्रतिशत तक चढ़े हैं. वहीं, एचसीएल टेक, जी लिमिटेड, टेक महिंद्रा, टीसीएस और पॉवर ग्रिड टॉप लूजर हैं. इनके शेयर पौने प्रतिशत से एक चौथाई प्रतिशत तक गिरे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.