आरकॉम, रिलायंस जियो के बीच दूरसंचार बुनियादी ढांचे की भागीदारी का नया करार

नयी दिल्ली: मुकेश अंबानी व अनिल अंबानी के नियंत्रण वाली कंपनियांे के बीच ढांचे में भागीदारी का आज तीसरा करार हुआ. करार के तहत मुकेश अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस इंडस्टरीज की दूरसंचार कंपनी 4जी सेवाएं शुरु करने के लिए अनिल अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस लि. के शहरों के अंदर बिछे फाइबर नेटवर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 5:00 PM

नयी दिल्ली: मुकेश अंबानी व अनिल अंबानी के नियंत्रण वाली कंपनियांे के बीच ढांचे में भागीदारी का आज तीसरा करार हुआ. करार के तहत मुकेश अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस इंडस्टरीज की दूरसंचार कंपनी 4जी सेवाएं शुरु करने के लिए अनिल अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस लि. के शहरों के अंदर बिछे फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी.

माना जा रहा है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस को अपने फाइबर आप्टिक नेटवर्क को लीज पर देने से 5,000 करोड रपये तक प्राप्त हो सकते हैं. रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने आज आरकाम के साथ मास्टर सेवाएं करार किया. दोनों कंपनियों ने अलग-अलग बयान में यह जानकारी दी.करार के तहत बडे भाई मुकेश अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम देशभर में अत्याधुनिक 4जी सेवाएं पेश करने के लिए आरकाम के राष्ट्रीय स्तर पर शहरों के अंदर के फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि यह करार मौजूदा बाजार मूल्य पर हुआ है.

रिलायंस जियो इन्फोकाम एकमात्र कंपनी है जिसके पास राष्ट्रीय स्तर का 4जी लाइसेंस है इस साल के अंत तक वाणिज्यिक परिचालन शुरु करने की तैयारी में हैं.अंबानी भाइयों की कंपनियों के बीच यह तीसरा करार हुआ है. पिछले साल अप्रैल में रिलायंस जियो ने आरकाम के अंतर शहर फाइबर के इस्तेमाल के लिए 1,200 करोड रुपये का करार किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version