मुनाफा बिकवाली से सेंसेक्स में तीसरे दिन भी गिरावट
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 16 अंक और टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है हालांकि सत्र के आखिरी क्षणों में सन फार्मा, टीसीएस तथा एसबीआई के शेयर में मजबूती से सेंसेक्स शुरआती नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर पाया. ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों ने कमजोर वैश्विक रख […]
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 16 अंक और टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है हालांकि सत्र के आखिरी क्षणों में सन फार्मा, टीसीएस तथा एसबीआई के शेयर में मजबूती से सेंसेक्स शुरआती नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर पाया.
ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों ने कमजोर वैश्विक रख के बीच मुनाफा बिकवाली की जिससे सेंसेक्स में नरमी बनी हुई है. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 160 अंक टूटकर 22,197.51 अंक को छू गया. हालांकि बाद में चुनिंदा लिवाली से इसमें थोडा सुधार हुआ फिर भी यह 16.05 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 22,343.45 अंक पर बंद हुआ.सूचकांक में 3 अप्रैल के बाद 200 अंक से अधिक की गिरावट आई है. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 0.70 अंक का मामूली सुधार दिखाते हुए 6695.05 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.