अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की बेहतर शुरुआत से सेंसेक्स व निफ्टी में बढ़त
मुंबई : देश में नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की बेहतर शुरुआत होने और उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संतुलित प्रतिक्रिया से भू-राजनैतिक तनाव कम होने के चलते वैश्विक और घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. बंबई शेयर बाजार का सेंसक्स बुधवार को 258 चढ़ कर बंद हुआ […]
मुंबई : देश में नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की बेहतर शुरुआत होने और उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संतुलित प्रतिक्रिया से भू-राजनैतिक तनाव कम होने के चलते वैश्विक और घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. बंबई शेयर बाजार का सेंसक्स बुधवार को 258 चढ़ कर बंद हुआ और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी फिर 9,900 अंक के नजदीक पहुंच गया. बाजार में सबसे ज्यादा धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में सुधार देखा गया. साथ ही गुरवार को अगस्त डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान से पहले बुधवार को बाजार में मजबूती आयी.
मंगलवारको वित्त मंत्री अरुण जेटली के जुलाई में 64.42फीसदी करदाताओं से कुल 92,283 करोड़ रुपये का जीएसटी से राजस्व एकत्रित होने की घोषणा करने का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा. यह संग्रहण वित्त मंत्रालय के 91,000 करोड़ रुपये के अनुमानित लक्ष्य से ज्यादा है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 258.07 अंक यानी 0.82फीसदी चढ़ कर 31,646.46 अंक पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आइटीसी, एचडीएफसी, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे. निवेशकों की संपत्ति में इससे 1,54,494 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. इसी प्रकार नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी दिन में कारोबार के दौरान 9,900 अंक तक पहुंच गया. अंत में यह 88.35 अंक यानी 0.90 फीसदी सुधर कर 9,884.40 अंक पर बंद हुआ.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि पिछले दिन के नुकसान से बुधवार को बाजार उबरता दिखा क्योंकि भू-राजनैतिक तनाव कम होने से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक धारणा का उसे लाभ मिला. साथ ही जीएसटी व्यवस्था में उम्मीद से बेहतर कर संग्रहण होने से घरेलू बाजार में भी बढ़त देखी गयी. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहा, यह 2.12 फीसदी चढ़ कर 1,564.15 ऱपये पर पहुंच गया. अडाणी पोर्ट का शेयर भी 1.94 फीसदी चढ़ गया. सेंसेक्स मंगलवारको 362.43 अंक टूटा था.
धातु क्षेत्र में जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, हिंदुस्तान जिंक, हिंडाल्को, एनएमडीसी, वेदांता, नेशनल एल्युमीनियम, कोल इंडिया, टाटा स्टील और सेल के शेयर 4.82 फीसदी तक बढ़े. हालांकि, मुंबई में भारी बारिश से आयी बाढ के चलते मात्रा के आधार पर सीमित कारोबार ही हुआ. इसके अलावा एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ओएनजीसी के शेयर में भी 1.83 फीसदी का उछाल देखा गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.