14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक का दावा : पिछले साल पकड़े गये 7.62 लाख जाली नोट

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक ने दावा किया है कि पिछले वित्त वर्ष में कुल 7,62,072 जाली नोट पकड़े गये, जो वित्त वर्ष 2015-16 में पकड़े गये 6.32 जाली नोटों की तुलना में 20.4 फीसदी ज्यादा है. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 के वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी. रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा […]

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक ने दावा किया है कि पिछले वित्त वर्ष में कुल 7,62,072 जाली नोट पकड़े गये, जो वित्त वर्ष 2015-16 में पकड़े गये 6.32 जाली नोटों की तुलना में 20.4 फीसदी ज्यादा है. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 के वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी. रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष में नोटबंदी के बाद पांच सौ रुपये और एक हजार रुपये के जाली नोट तुलनात्मक रूप से अधिक संख्या में पकड़े गये. बैंक ने कहा कि नोटबंदी के बाद जाली भारतीय करेंसी नोट (एफआईसीएन) के अनुपात का देश भर में आकलन करने का अभियान चालाया गया.

इसे भी पढ़ें: दो लाख के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इस अभियान से पता चला है कि करेंसी चेस्ट स्तर पर प्रति दस लाख नोट में 500 रुपये के 7.1 नकली नोट तथा एक हजार रुपये 19.1 नकली नोट पकड़े गये. यह औसत रिजर्व बैंक की मुद्रा जांच एवं प्रसंस्करणप्रणाली के औसत से ऊंचा है. वर्ष 2015-16 के दौरान रिजर्व बैंक की जांच प्रणाली में प्रति 10 लाख नोट में 500 रुपये के 2.4 तथा एक हजार रुपये के लिए 5.8 नोट नकली पाये गये, जो 2016-17 में बढ़कर क्रमश: 5.5 और 12.4 के स्तर पर पहुंच गये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें