लग्जरी कारों पर सेस से संबंधित अध्यादेश मंजूर

नयी दिल्ली : जीएसटी लागू होने के बादलग्जरी कार खरीदने में मिलने वाली छूट का अब सीमित लाभ मिल पायेगा. इस संबंध मेंपिछलेदिनों कैबिनेट द्वारा सेस से संबंधित अध्यादेश मंजूर किया गया था, जिसेस्वीकृति मिल गयी है. यह अध्यादेश लग्जरी कारों पर 25 प्रतिशत सेस लगाने से संबंधित है. अभी 15 प्रतिशत उपकर लगाया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 10:42 AM

नयी दिल्ली : जीएसटी लागू होने के बादलग्जरी कार खरीदने में मिलने वाली छूट का अब सीमित लाभ मिल पायेगा. इस संबंध मेंपिछलेदिनों कैबिनेट द्वारा सेस से संबंधित अध्यादेश मंजूर किया गया था, जिसेस्वीकृति मिल गयी है. यह अध्यादेश लग्जरी कारों पर 25 प्रतिशत सेस लगाने से संबंधित है. अभी 15 प्रतिशत उपकर लगाया जाता है. गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने से कारों की कीमत में तीन लाख तक की कमी हो गयी थी. बताया जा रहा है कि राज्यों के टैक्स कलेक्शन में इस फैसले से भारी नुकसान होने लगा था.

मंत्रिमंडल ने मध्यम एवं बड़ी कारों , लग्जरी, हाइब्रिड वाहनों तथा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल पर सेस की दर बढ़ाने का फैसला किया था. जीएसटी क्रियान्वयन के बाद राज्यों को कर संग्रहण में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए जीएसटी के तहत उपकर का प्रावधान किया गया है.

उपकर बढ़ाने से इनकी कीमतें अब बढने की आशंका है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि सरकारी नीति आम उपभोग की चीजों को महंगा नहीं कर सकती है लेकिन सरकारी नीतियों का उद्देश्य ऐसा भी नहीं हो सकता है कि लग्जरी सामान सस्ता हो जाये. उन्होंने कहा, ‘ ‘यदि राहत देनी होगी तो वह लग्जरी सामानों के बजाय आम लोगों के उपभोग की चीजों पर दी जानी चाहिए. एक आदमी जो एक करोड़ रुपये का वाहन ले सकता है. वह 1.20 करोड़ रुपये का वाहन भी वहन कर सकता है. ‘ ‘

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version