नयी दिल्लीः टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) टिमोथी लीवरटन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. टाटा मोटर्स की ओर से इस बात की जानकारी सोमवार को दी गयी. टिमोथी कंपनी के साथ करीब सात सालों से जुड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः टाटा मोटर्स में 32 बैठकों के बावजूद अभी तक नहीं हो पाया वेज रिवीजन
टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा कि लीवरटन निजी कारणों से वापस जाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने कंपनी से नाता तोड़ने का फैसला किया है. हालांकि, वह 31 अक्टूबर, 2017 तक अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. कंपनी ने कहा कि समय के साथ लीवरटन के उत्तराधिकारी की घोषणा की जायेगी. लीवरटन 2010 से टाटा के साथ जुड़े हुए थे. वह कंपनी की पुणे स्थित इंजीनियरिंग अनुसंधान केंद्र के मुखिया के तौर पर काम कर रहे हैं.
टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक ग्यूंटर बुशेक ने कहा कि अपने कार्यकाल में टिम के साथ काम करना अद्भुत रहा और उनका निजी कारणों से इस्तीफा देना तथा ब्रिटेन वापस जाना वास्तव में हमारे लिए एक नुकसान है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.