Loading election data...

उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम टेस्टिंग से बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 190 अंक टूटकर हुआ बंद

मुंबईः उत्तर कोरिया के हाइडूोजन बम परीक्षण के बाद बढ़े भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशकों की बिकवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 190 अंक टूटकर 31,702.25 अंक पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.55 अंक के नुकसान से 9,912.85 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 9,900 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 7:14 PM

मुंबईः उत्तर कोरिया के हाइडूोजन बम परीक्षण के बाद बढ़े भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशकों की बिकवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 190 अंक टूटकर 31,702.25 अंक पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.55 अंक के नुकसान से 9,912.85 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 9,900 अंक के स्तर से नीचे भी आया.

इसे भी पढ़ेंः शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 50 अंक लुढ़का

अमेरिका की चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण से भू-राजनैतिक तनाव बढ़ा है. उत्तर कोरिया ने रविवार को दावा किया कि उसने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है. इसके चलते ज्यादातर एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गयी. यूरोपीय बाजारों में शुरुआत भी कमजोरी के रुख के साथ हुई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 189.98 अंक या 0.60 फीसदी के नुकसान से 31,702.25 अंक पर आ गया.

वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 61.55 अंक या 0.62 फीसदी के नुकसान से 9,912.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 9,900 अंक के स्तर से भी नीचे चला गया. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि उत्तर कोरिया के घटनाक्रम से जोखिम उठाने की क्षमता कम हुई है. बाजार को आगे बढ़़ने के लिए संकेतकों का इंतजार है. हालांकि, बाजार रविवार को हुए मंत्रिमंडल फेरबदल से संकेत ले सकता है.

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा, जिससे बाजार में गिरावट आयी. सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी पोटर्स में सबसे ज्यादा नुकसान रहा. इंफोसिस, एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.6 फीसदी तक की गिरावट आयी. इसके अलावा, हीरो मोटोकाॅर्प, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स में भी गिरावट रही. पीयूष गोयल को नया रेल मंत्री बनाये जाने का असर रेलवे से जुडी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिला और इसमें तेजी आयी.

दिग्गज कंपनियों में बीईएमएल, टीटागढ वैगंस, टेक्समैको रेल, स्टोन इंडिया तथा कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर 4.76 फीसदी तक चढ गये. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 832.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 731.72 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की. मिडकैप और स्मालकैप में भी गिरावट आयी. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में रीयल्टी 1.39 फीसदी टूट गया. आईटी, प्रौद्योगिकी और बैंकिंग खंड के सूचकांक भी नीचे आये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version