नयी दिल्ली : फिनलैंड की हैंडसेट बनाने वाली नोकिया ने दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के साथ समझौता किया है. नोकिया ने हाल ही में पेश एंड्रायड आधारित नोकिया एक्स खरीदने वालों को तीन महीने के लिये मुफ्त 500 एमबी 3जी डेटा प्रति महीने की पेशकश करने के लिये यह गठजोड किया है.
हैंडसेट बनाने वाली कंपनी ने बयान में कहा कि ग्राहक बिना 3-जी सर्किल वाले क्षेत्रों में यह लाभ 2जी डेटा पर ले सकते हैं.पिछले महीने नोकिया ने भारत में ‘एक्स’ फोन पेश किया जिसकी कीमत 8,599 रुपये है. तीन महीने में 500 एमबी डेटा खत्म हो जाने के बाद ग्राहक को प्रति 3जी सर्किल में 10 केबी के लिये 3 पैसा देना होगा और 2जी सर्किल में यह शुल्क 10 पैसा प्रति 10 केबी होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.