17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 79 अंक चढ़ा

मुंबई : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 79 अंक चढ गया. इसके पीछे अहम कारण तेल, रीयल्टी, धातु और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में लिवाली का दौर चलना रही. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 78.72 अंक यानी 0.24 चढ़कर 31,780.97 अंक रहा. उत्तर कोरिया के रविवार को परमाणु परीक्षण करने के चलते […]

मुंबई : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 79 अंक चढ गया. इसके पीछे अहम कारण तेल, रीयल्टी, धातु और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में लिवाली का दौर चलना रही. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 78.72 अंक यानी 0.24 चढ़कर 31,780.97 अंक रहा. उत्तर कोरिया के रविवार को परमाणु परीक्षण करने के चलते दुनियाभर में बाजारों के कमजोर होने के चलते पिछले सत्र के कारोबार में यह 189.98 अंक गिर गया था. इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 23.85 अंक यानी 0.24ञ् सुधरकर 9,936.70 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों में हल्की बढत और उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद कल बाजारों में हुए नुकसान में थोडी बेहतरी से भी घरेलू बाजार सुधरे हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें