मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 107 अंक चढ़कर 31,809.55 अंक पर पहुंच गया. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निवेशकों की बैंकिंग, तेल एवं गैस तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में सोच समझकर किये गये सौदों से बाजार में तेजी आयी. यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से कारोबार में बाद में लिवाली गतिविधियों ने जोर पकड़ा. बाजार को टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रीयल्टी, तेल एवं गैस, धातु और बैंकिंग शेयरों से समर्थन मिला.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.35 अंक या 0.40 फीसदी चढ़कर 9,952.20 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 9,963.10 से 9,901.05 अंक के दायरे में रहा. इस बीच, सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में अगस्त में लगातार दूसरे महीने गिरावट आयी. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्व्यन से कारोबारी गतिविधियां और नये ऑर्डर प्रभावित हुए.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को मजबूती के रुख से खुलने के बाद 31,863.47 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया. बैंकिंग, वाहन और आईटी शेयरों में तेजी आयी. हालांकि, एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 31,674.23 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 107.30 अंक या 0.34 फीसदी के लाभ से 31,809.55 अंक पर बंद हुआ. पिछले सत्र में सेंसेक्स 189.98 अंक टूटा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.