17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST : एक हफ्ते में 6,00000 कंपनियों ने फाइल की रिटर्न, करीब 94,000 करोड़ रुपये के पार पहुंची वसूली

नयी दिल्ली: पिछले एक सप्ताह में 6,00000 और कंपनियों ने रिटर्न फाइल किये और कर का भुगतान किया. इससे जीएसटी संग्रह करीब 94,700 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह कहा था कि जुलाई के लिए 38.38 लाख कंपनियों ने रिटर्न फाइल किये और 92,283 करोड़ रुपये कर का भुगतान […]

नयी दिल्ली: पिछले एक सप्ताह में 6,00000 और कंपनियों ने रिटर्न फाइल किये और कर का भुगतान किया. इससे जीएसटी संग्रह करीब 94,700 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह कहा था कि जुलाई के लिए 38.38 लाख कंपनियों ने रिटर्न फाइल किये और 92,283 करोड़ रुपये कर का भुगतान किया. जीएसटी लागू होने के बाद जुलाई पहला महीना है, जिसके लिए कर का भुगतान किया गया है.

इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर पार्ट्स पर अब 18% और सिलाई पर पांच फीसदी जीएसटी

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि चूंकि रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 44 लाख पहुंच गयी है और 2,500 करोड़ रपये और कर के रूप में आये हैं. यह संग्रह अब तक कुल करदाताओं के 74 फीसदी से हुआ है और जब जीएसटीआर 1, 2 और 3 भरे जायेंगे और लोग कर जमा कर सकते हैं.

इस बीच, एक अलग कार्यक्रम में राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि 11 लाख कंपनियों ने वस्तु एवं सेवा कर पंजीकरण पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि 72.5 लाख लोग जीएसटी व्यवस्था से जुड़े हैं, लेकिन केवल 44 लाख ने अब तक रिटर्न फाइल किया है.

देश में छह करोड़ निजी उपक्रम हैं. इसको देखते हुए कर आधार बढ़ने के संकेत हैं. हालांकि, अधिया ने कर संग्रह के बारे में कोई संकेत नहीं दिया, लेकिन अधिकारी ने कहा कि सभी करदाता रिटर्न फाइल करें, तो राजस्व संग्रह बढ़ सकता है.

इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनियों के लिए रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ा दी. अब जुलाई के लिए नया बिक्री रिटर्न या जीएसटीआर-1 पांच सितबर की बजाय 10 सितंबर तक भरा जा सके. वहीं, खरीद रिटर्न या जीएसटी-2 10 सितंबर की बजाय अब 25 सितंबर तक भरा जा सकेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें