Good News : सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों ने की ब्याज दरों में 0.45 फीसदी तक की कटौती
नयी दिल्ली: इंडियन बैंक तथा विजया बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों ने मानक ब्याज दर में 0.45 फीसदी तक की कटौती की बुधवार को घोषणा की. पंजाब एंड सिंध बैंक ने एक दिन के कर्ज के लिए सीमांत कोष आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.45 फीसदी कटौती कर इसे 8.15 फीसदी कर दिया, […]
नयी दिल्ली: इंडियन बैंक तथा विजया बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों ने मानक ब्याज दर में 0.45 फीसदी तक की कटौती की बुधवार को घोषणा की. पंजाब एंड सिंध बैंक ने एक दिन के कर्ज के लिए सीमांत कोष आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.45 फीसदी कटौती कर इसे 8.15 फीसदी कर दिया, जो अब तक 8.60 फीसदी थी. बैंक ने एक महीने के कर्ज पर एमसीएलआर 0.40 फीसदी घटाकर 8.20 फीसदी कर दिया है. वहीं, एक साल के कर्ज पर ब्याज 0.15 फीसदी घटाकर 8.55 फीसदी कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: Punjab National Bank ने चुनिंदा कर्जों पर घटायी 0.25 फीसदी ब्याज दर
इंडियन बैंक ने सभी खंडों में एमसीएलआर में 0.15 फीसदी कटौती की है. विजया बैंक ने एक साल के लिए एमसीएलआर को 0.15 फीसदी कम कर 8.50 फीसदी कर दिया है. आईडीबीआई बैंक ने भी विभिन्न अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर 0.05 फीसदी से लेकर 0.1 फीसदी तक की कटौती की है.
बैंक ने एक बयान में कहा कि एमसीएलआर में कटौती से ऋण वृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इससे कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था की वृद्धि को गति मिलेगी. मानक ब्याज दरों में कटौती से एमसीएलआर से संबद्ध मकान, कार और अन्य कर्ज सस्ते होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.