अब नहीं होगा वेतन आयोग, हर साल बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी
नयी दिल्ली : केंद्रीय कर्मियों को वेतन वृद्धि के लिए 10 साल या उससे ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. सरकार जल्द ही प्राइवेट सेक्टर की तर्ज पर केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन हर साल बढ़ायेगी. इसके लिए जल्द ही एक कमिटी की गठन को लेकर विचार किया जा रहा है.इसके लिए बकायदा एक पैरामीटर तैयार किया […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय कर्मियों को वेतन वृद्धि के लिए 10 साल या उससे ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. सरकार जल्द ही प्राइवेट सेक्टर की तर्ज पर केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन हर साल बढ़ायेगी. इसके लिए जल्द ही एक कमिटी की गठन को लेकर विचार किया जा रहा है.इसके लिए बकायदा एक पैरामीटर तैयार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सरकार सबसे पहले एक महंगाई बास्केट बनाएगी. इसमें खाद्य वस्तुओं से लेकर हर चीज से संबधित महंगाई दर की लिस्ट तैयार की जाएगी. इस लिस्ट के आधार पर ही कर्मचारियों की तनख्वाह में इजाफा किया जाएगा.सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल से इसे लागू किया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.