क्या आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है, अगर नहीं तो यहां चेक करें
सरकार ने बैंक सहित सभी वित्तीय संस्थानों के लिएआधार को जरूरी कर दिया है. एक जून 2017 को जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक बैंक खातों को आधाार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 निर्धारित की गयी है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके बैंक खाते आधार से […]
सरकार ने बैंक सहित सभी वित्तीय संस्थानों के लिएआधार को जरूरी कर दिया है. एक जून 2017 को जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक बैंक खातों को आधाार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 निर्धारित की गयी है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके बैंक खाते आधार से जुड़े हैं कि नहीं. हो सकता है कि आप अपना आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के लिए दिये हो लेकिन किसी कारणवश यह लिंक नहीं हो पाया है. इस परिस्थिति में हम आपको तरकीब बताते हैं जिसके जरिये आप आसानी से जान पायेंगे कि आपका आधार बैंक खाते से जुड़ा है कि नहीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.