20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया और अमेरिका के टेंशन से सोने ने लगायी सबसे ऊंची छलांग, जानिये कितना…

नयी दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों से स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 990 रुपये उछलकर 31,350 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गया. यह सोने का पिछले 10 महीने का उच्चतम स्तर है. उत्तर कोरिया एवं अमेरिका के बीच तनाव गहराने से वैश्विक बाजार में सोना चढ़ा है. इससे डॉलर की विनिमय दर में भी […]

नयी दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों से स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 990 रुपये उछलकर 31,350 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गया. यह सोने का पिछले 10 महीने का उच्चतम स्तर है. उत्तर कोरिया एवं अमेरिका के बीच तनाव गहराने से वैश्विक बाजार में सोना चढ़ा है. इससे डॉलर की विनिमय दर में भी गिरावट आयी और यह 2015 के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गया. सोने में शुक्रवार को इस साल में एक दिन में होने वाली सबसे बड़ी छलांग दर्ज की गयी है.

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने स्वर्ण बाॅन्ड योजना में सोना खरीदने की सीमा बढ़ायी

हालांकि, श्राद्ध पक्ष के कारण स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर रही. चांदी भी सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों की बढ़ी मांग के कारण मजबूती में रही और 42 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका में उम्मीद से कमतर रोजगार के आंकड़े आने के बीच इरमा चक्रवात से भारी तबाही होने की चेतावनी के बीच डॉलर 2015 के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गया. डॉलर के कमजोर पड़ने का लाभ सोने को मिला और वैश्विक बाजार में सोना एक साल के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. इसके अलावा, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से भी इसको मजबूती मिली. वायदा बाजार में तेजी के संकेत ने भी सोने का भाव बढाया.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.31 फीसदी चढ़कर 1,352.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. यह सितंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है. चांदी भी 0.13 फीसदी चमककर 18.13 डॉलर प्रति औंस रही. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी तथा 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना प्रत्येक 990-990 रुपये उछलकर क्रमश: 31,350 रुपये और 31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह नवंबर, 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है. पिछले दो कारोबारी सत्र में यह 240 रुपये टूटा था. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये पर टिकी रही.

चांदी भी 100 रुपये मजबूत होकर 42 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी. साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 580 रुपये तेज होकर 41,770 रुपये प्रति किलोग्राम रही. हालांकि, चांदी के सिक्कों के भाव अपरिवर्तित रहे. सिक्का (लिवाल) 74 हजार रुपये तथा सिक्का (बिकवाल) 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें